अब ऑनलाइन बनने लगे पास।

Vijaydoot News

हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।             

हरिद्वार। पास बनवाने के लिए लंबी लाइन लगवाने के झंझट से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने वेबसाइट जारी की है। पहले दिन शाम तक 326 लोगों ने आवेदन किया। इसमें से 73 लोगों के आवेदन को रद्द कर दिया गया और 245 लोगों को पास जारी किए गए। लॉक डाउन के बाद से ही अपने घर या अन्य स्थानों पर जाने के लिए कलेक्ट्रेट और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रतिदिन पास बनवाने को लंबी लाइन लग रहे थी इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा था। अब जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देते हुए वेबसाइट जारी की है। एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया कि इन समस्याओं एवं आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में ईपास की व्यवस्था लागू कर दी गई है। लोग घर बैठे ही पास प्राप्त कर सकते हैं। अब लोगों को लंबी लाइनो में नहीं लगना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *