कांदू कसौधन समाज के लोगों ने जाति प्रमाण जारी किये जाने की मांग को लेकर शास्त्री चौक पर शुरू किया बेमियादी धरना प्रदर्शन।

Vijaydoot News

बस्ती। कांदू कसौधन समाज के लोगों ने जाति प्रमाण जारी किये जाने की मांग को लेकर शास्त्री चौक पर बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जारी इस धरने का नेतृत्व संपूर्ण वैश्य सेना के प्रदेश अध्यक्ष माधव प्रसाद कर रहे हैं। नेताद्वय ने कहा करीब डेढ़ महीने पहले जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाने कीम मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में चेताया गया था कि मागें पूरी न होने की दशा में 15 जून से बेमियादी धरना शुरू करेंगे। लेकिन डेढ़ महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने समस्या के निराकरण के लिये कोई ठोस बदम नही उठाया। प्रशासन की हठधर्मिता के चलते व्यापारी समाज के लोग अपने बेहद जरूरी कामकाज छोड़कर तपती धूप में धरना प्रदर्शन को मजबूर हैं। व्यापारी नेताओं ने कहा हम लोग यहां से तब उठेंगे जब प्रशासन कांदू कसौधन समाज को जाति प्रमाण पत्र जारी करना शुरू कर देगा।सुनील कुमार गुप्ता ने कहा आसपास के सभी जिलों में प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं लेकिन बस्ती जिले की ये समस्या वर्षों पूरानी होने के बावजूद शासन प्रशासन के कान में जूं नही रेंग रहा। उन्होने कहा सकारात्मक नतीजे न आने पर आन्दोलन उग्र हो सकता है।

धरना देने वालों में प्रमुख रूप से चंदन गुप्ता, अरूण कसौधन, आनंद राजपाल, अखिलेश कसौधन, सुनील कसौधन, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रेमकुमार मद्धेशिया, आशीष कुमार, सूरज कुमार, संतोष कसौधन, सोमन, कुलदीप जायसवाल, डा. संजय कुमार, त्रिभुवन कसौधन, सुशील, मुन्ना मद्धेशिया, सर्वेश कसौधन, प्रेम बिहारी, कुंदन, राहुल, सोनू मद्धेशिया, रामप्रकाश, ओमप्रकाश गुप्ता, गिरजेश, सत्यनारायण, बंटी गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, बाबाराम मद्धेशिया, लवकुश मद्धेशिया, दुर्गा प्रसाद, रोहित कुमार, सचिन गुप्ता, रामबीर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *