हरिद्वार में धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्णय को लेकर किया गया स्वागत।

Vijaydoot News

हरिद्वार (उत्तराखंड) से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।                                               

हरिद्वार में कोरोना वायरस संक्रमण की वैश्विक महामारी के बीच एक जून से शुरू हुए लॉक डाउन के पांचवे चरण में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के फैसले का संतों, महंतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जनता कर्फ्यू के दिन बाइस मार्च से ही सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिये गये थे। अब केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है। जिसका सभी संत महात्मा स्वागत कर रहे हैं। महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले का आभार प्रकट किया। महंत नरेंद्र गिरी ने संत महात्माओं से अपील की है कि आठ जून से मठों तथा मंदिरों के खुलने पर केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करायेंगे। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज तथा महंत रुपेन्द्र प्रकाश आदि सभी संत महा पुरूषों ने मठ तथा मंदिर खोले जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज को बधाई दी। वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल ने लॉक डाउन के पांचवे चरण में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आम जनमानस के हितों को लेकर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के खुलने से व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। इसके साथ साथ उन्होंने श्रद्धालुओं से अनावश्यक भीड़ से बचने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *