श्री प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट पर गणपति परिवार ने मनाया बड़ी धूमधाम के साथ गणपति महोत्सव।
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार। सुप्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार में शहर के बीचों बीच स्थित श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा मायापुर हरिद्वार के श्री प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट पर गणपति परिवार ने बड़ी धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव मनाया। गणपति महोत्सव के अवसर पर कल पहले कढ़ी चावल तथा हलवे का श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण कर भंडारा किया गया। तत्पश्चात रात्रि के समय भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इसके बाद मंगलवार की शाम को श्री प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट से गणपति भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्री प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट से आरंभ होकर कुशा व्रत घाट, तथा गऊ घाट, मोती बाजार, बड़ी सब्जी मंडी, राम घाट, विष्णु घाट, भोला गिरी रोड़ से होते हुए बिरला घाट पर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महंत तथा श्री प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी रवि पुरी जी महाराज ने कहा कि भगवान गणेश की पूजा अर्चना एवं आराधना करने से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट तथा दुःख संताप इत्यादि कट जाते हैं। इसके साथ ही भगवान गणेश की पूजा करने से मनुष्य के घर में सभी प्रकार की सुख शांति एवं वैभव एवं उन्नति का आगमन हो जाता है। इस मौके पर महंत रवि पुरी जी महाराज के सानिध्य में अंकित पुरी, हिमांशु गुप्ता, नितिन गुप्ता,बिंदल गुप्ता, हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।