
— रिपोर्ट: के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। मेहदावल तहसील क्षेत्र के सांथा विकासखंड अंतर्गत चर्चित ग्राम पंचायत परसा माफी में शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने औचक निरीक्षण किया। यह ग्राम पंचायत अधिकारी इन दिनों चर्चाओं में हैं क्योंकि इनके पास दो क्लस्टर की जिम्मेदारी है, जिनमें कुल 11 ग्राम पंचायतों का सचिव पद शामिल है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की भौतिक प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर योजनाओं की जमीनी स्थिति और लाभार्थियों की संतुष्टि की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर डीएम आलोक कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता अथवा देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष बल देते हुए कहा, “सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।”