बैकुंठ धाम आश्रम में आरोग्य सेतु सर्वे किया गया।
हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। बैकुंठ धाम आश्रम भूपतवाला में आरोग्य सेतु के अंतर्गत किया गया सर्वे। सर्वे गीता सार और डौली अरोड़ा ने किया। उन्होंने बैकुंठ धाम आश्रम में लगभग 30 घरों का सर्वे किया । इस सर्वे में सभी लोग स्वस्थ पाए गए। इस सर्वे में उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों के पहचान पत्र और आधार कार्ड देखे और उनको अपने रजिस्टर में अंकित किया। उन्होंने लोगों को आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए भी कहा । उन्होंने बताया कि इस ऐप में कोरोना से लड़ने एवं कोरोना में जीने के लिए हमें कई तरह की जानकारियां मिलेंगी। कोरोना संक्रमण एक लंबा संक्रमण है। अगर आपको घर से किसी कारणवश बाहर निकलना है । उचित दूरी पालन करें। जहां तक हो सके आप अपने घरों में ही रहें। तब ही हम कोरोना संक्रमण से लड़ सकते हैं।