ऑटो परमिट अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर हुई बैठक।
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं विक्रम ऑटो रिक्शा महासंघ की कार्यालय में बैठक हुई। इसमें ऑटो विक्रम स्वामीयो के परमिट की अवधि 1 वर्ष बढ़ाने की मांग की। महासंघ के प्रवक्ता आदेश पंडित ने कहा कि वाहन परमिट सीमा 15 वर्ष होने के चलते हुए वाहन स्वामियों ने पिछले वर्ष ही वाहनों पर फाइनेंस कराया है, जो अभी बकाया है। जिसके चलते परमिट अवधि 1 वर्ष बढ़ाने की मांग की गई है। ऑटो विक्रम स्वामी 2 साल कोरोना की मार झेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 13 नवंबर को परमिट अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम से महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। इस अवसर पर महासंघ अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जगदीश भारद्वाज, पंकज चौहान, अमित चौहान, ललित बजरंगी आदि मौजूद रहे।