जिम के संचालकों में छाई खुशी की लहर।

Vijaydoot News

हरिद्वार (उत्तराखंड) से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।                                           

हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में अनलॉक 3 पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद जिम के संचालकों में खुशी की लहर छा गयी। जिम के संचालकों ने सरकार के इस निर्णय पर खुशी प्रकट की। अभी से ही जिम खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई। हालांकि जिम के संचालकों को मानक परिचालन प्रक्रिया एस.ओ.पी. का भी इंतजार है। उसी के आधार पर जिम में लोगों को एंट्री दी जायेगी। एक सौ छत्तीस दिन के बाद जिम खुलने जा रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी को लेकर धर्म नगरी में बाइस मार्च से हुए लॉकडाउन के बाद से ही जिम पूर्ण रूप से बंद हैं। जिम के खुलने से आर्थिक मंदी से जूझ रहे जिम के संचालकों को इससे काफी राहत मिलेगी। लंबे समय से जिम को खोलने की पैरवी कर रहे लोगों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। जिम के संचालकों ने खुशी जताते हुए कहा कि एस.ओ.पी. का इंतजार है। अभी तक सरकार की ओर से एस.ओ.पी. जारी नहीं की गई, जिसमें यह पता नहीं चल पाया कि कितने फीसदी लोगों को जिम में आने की अनुमति दी गई। हालांकि जिम संचालकों ने स्वयं ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *