सीडीओ की अध्यक्षता में (बीपीडीपी) एवं (डीपीडीपी) हेतु जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई आयोजित।

Vijaydoot News

केके मिश्रा संवाददाता।

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में ब्लॉक पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) एवं जिला पंचायत विकास योजना (डीपीडीपी) हेतु जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।

जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 2 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 के मध्य जन योजना अभियान चलाते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 की नियोजन प्रक्रिया करते हुए पंचायतों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत वार्षिक कार्य योजना ग्राम/क्षेत्र/जिला पंचायतों द्वारा तैयार की जानी है। जिसे ग्राम सभा क्षेत्र पंचायत समिति तथा जिला पंचायत समिति से अनुमोदन के पश्चात ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सतत विकास लक्ष्यों को 9 विषयों/थीम गरीब मुक्त और आजीविका उन्नत गॉव, स्वस्थ्य गॉव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जलयुक्त गॉव, स्वच्छ एवं हरित गॉव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गॉव, समाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गॉव, सुशासन वाला गॉव एवं महिल हितैषी गॉव में विभक्त करते हुए पंचायतों की वार्षिक कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु 2 अक्टूबर 2022 से 15 दिसंबर 2022 के मध्य ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की दो बैठकों का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाना है। प्रथम ग्राम सभा बैठक में गत वर्ष के मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का विवरण प्रस्तुत करते हुए आवश्यकताओं का निर्धारण किया जाएगा तथा द्वितीय बैठक में उपलब्ध वित्तीय संसाधन के अनुसार आवश्यकताओं को सम्मिलित कर ड्राफ्ट कार्ययोजना तैयार करते हुए उस पर अनुमोदन कराया जाएगा। इस हेतु जनपद स्तर से ग्राम पंचायत वार सचिव वार एवं तिथि वार रोस्टर तैयार कर जारी किया गया है।

ग्राम पंचायतों द्वारा निर्धारित तिथि को ग्राम सभा की बैठक आयोजित करते हुए बैठकों के फोटोग्राफ्स तथा फीडबैक जीपीडीपी ऐप के माध्यम से नामित फैसिलिटेटर के द्वारा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग ग्रामीण विकास विभाग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वन विभाग आदि सभी महत्वपूर्ण विभागों की वार्षिक कार्य सम्मिलित कराई जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि फ्रंटलाइन विभागों के ग्राम पंचायत स्तर तथा खंड स्तर के अधिकारी/कर्मी ग्राम सभा की बैठकों में अपना प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें तथा अपनी विभागीय योजनाओं को सम्मिलित कराएं। ग्राम पंचायतों की अंतिम रूप से अनुमोदित कार्ययोजना 31 जनवरी 2023 तक प्रत्येक दशा में ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड होनी है।

क्षेत्र पंचायत विकास योजना ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना पर विचार विमर्श उपरांत तैयार करते हुए क्षेत्र पंचायत योजना समिति से अनुमोदित करा कर माह नवंबर 2022 से फरवरी 2023 तक अपलोड की जानी है। जिला पंचायत विकास योजना जनपद की क्षेत्र पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना पर विचार विमर्श के उपरांत जिला पंचायत योजना समिति से अनुमोदित कराते हुए माह दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के मध्य की ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जानी है।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्धारित समय सीमा में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत की वार्षिक कार्य योजना तैयार कराए जाने हेतु सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, समिति के सदस्य गण तथा समस्त विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *