
देहरादून से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
देहरादून (उत्तराखंड)। किराए के मकान में रहकर नकली नोट छापने के आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कैनाल रोड पर एक रेस्टोरेंट है जिसकी आड़ में नोटों को संचालित भी करता है इसके पास से ₹80000 मूल्य के पांच ₹500 के नोट बरामद हुए हैं। 28 नोट आध छापे प्रिंटिंग मशीन वाला लैपटॉप भी एसटीएफ ने जप्त किए हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया सूचना मिली थी कि त्योहारी सीजन में एक व्यक्ति नकली नोटों को बाजार में खपा रहा है। एसटीएफ ने एक टीम का गठन किया। सूचना मिली कि आईएसबीटी के पास मूलचंद एंक्लेव में रहने वाला परमीत यह काम कर रहा है उसका कैनाल रोड पर अन्नपूर्णा नाम से रेस्टोरेंट भी है। एसटीएफ ने शुक्रवार रात काले रंग की कार को रोका कर सवार से पूछताछ की गई तो अब घबराने लगा। उसने अपना नाम परमित कुमार निवासी कुड़ी खरखोदा मेरठ बताया। कार में 500 के नोट के दो बंडल मिले इनकी संख्या 160 निकली एसटीएफ उसके मूलचंद एंक्लेव स्थित घर पर भी गई। वहां पर लैपटॉप और कुछ पेपर बरामद हुए एक पेपर पर 28 नोट भी छपे हुए थे, जिन्हें अभी काटा नहीं था। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।