मा० सांसद व मा० जिला पंचायत अध्यक्ष ने विश्व मात्स्यिकी दिवस पर कुआनों नदी में 01 लाख मछलियाँ को किया प्रवाहित।

Vijaydoot News

बस्ती। विश्व मात्स्यिकी दिवस में अमहट घाट पर सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कुआनों नदी में 01 लाख मछलिया प्रवाहित किया। इस अवसर पर सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक दिवसीय प्रशिक्षण तथा दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी वर्ग के लोगों के विकास के लिए योजनाए संचालित की गयी है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत ऋण प्रदान करके मत्स्य पालन हैचरी तथा मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इससे मछुआ समुदाय के लोगों का आर्थिक विकास होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मछुआरों को मछली के बिक्री के लिए मोटरसाइकिल, टेम्पों भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वे दूर तक जाकर मछली की बिक्री कर सकें। प्रभारी कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन अभिकरण संदीप वर्मा ने योजनाओं की जानकारी दिया। प्रशिक्षण सत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. वी.के. सिंह, वी.पी. सिंह एवं दिलीप कुमार ने मत्स्य पालन से संबंधित मत्स्य रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

इस अवसर पर प्रगतिशील मत्स्य पालकों को प्रशस्ति पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं थ्री ह्रवीलर वितरित किया गया। इस अवसर पर जगदीश शुक्ल, अवर अभियन्ता नीरज कुमार श्रीवास्तव, मत्स्य विभाग अधिकारी अवधेश कुमार, हनीफ अहमद, दिनेश प्रताप, नरेन्द्र सिंह, प्रभारी मत्स्य बीज केन्द्र पड़िया दिव्य चौधरी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मत्स्य पालको एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *