राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती पर जिलाधिकारी ने छात्राओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

Vijaydoot News

बस्ती। महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन ने छात्राओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर जीजीआईसी से रवाना किया। इसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज, श्रीकृष्ण गर्ल्स इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज तथा बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राए शामिल हुयी। रैली अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में जाकर समाप्त हुयी।

रैली को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रकोष्ठ भारत सरकार के संस्कृति मत्रालय द्वारा संचालित है। इसका पश्चिम बंगाल सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1961 द्वारा पंजीकृत है। यह संस्था भारत में पब्लिक लाइब्रेरी सिस्टम और उससे जुड़ी सेवाओं की मजबूती के लिए कार्य करती है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय पुस्तकालय तंत्र का विकास करते हुए पुस्तकालयों को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करना है। सोसाइटी द्वारा अनुसंधान को बढावा दिया जाता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजा राममोहन राय ने सतीप्रथा के विरूद्ध आन्दोलन चलाकर इसे समाप्त किया था। रैली के दौरान छात्राओं ने हाथ में तख्तिया ले रखी थी, जिस पर राजा राममोहन राय द्वारा किये गये कार्यो से संबंधित नारे लिखे हुए थे, छात्राओं द्वारा इस आशय के नारे भी लगाये जा रहे थे।

राजा राममोहन राय की जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली के आयोजन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती मुस्लिमा खातून, श्रीमती मानवी सिंह, श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव तथा अन्य कालेज की अध्यापिकाए उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *