सुल्तानपुर: गोकशी करने वाले की पुलिस से हुई मुठभेड़, चार गाय, तीन मोटर साइकिल समेत असलहा बरामद।

Vijaydoot News

लम्भुआ/सुल्तानपुर। बुधवार को थाना-लम्भुआ,चांदा व को0 देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी गिरफ्तार/घायल, अभियुक्तों के कब्जे से चार राशि गाय, तीन अदद मोटर साईकिल व दो अदद तमंचा व दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में थाना लम्भुआ,चांदा व को0देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। जमीनी सूचना एवं अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना लम्भुआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मदनपुर पनियार के पास कुछ लोगों द्वारा गौवंशों को ले जा रहे हैं, जहां पहुंचने पर घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे कि पुलिस बल हताहत हो और इनकी गिरफ्तारी न कर सके। जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायर करने पर अभियुक्तगण सद्दाम पुत्र सुभान उर्फ मोटे व सद्दाम हुसैन पुत्र नफात उल्ला के पैर में गोली लगी, जिन्हें जीवनरक्षार्थ चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा गया व थाना लम्भुआ अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 416/22 व 417/22 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्राथमिक पूछताछ मे यह पता चला कि 1. सद्दाम पुत्र सुभान उर्फ मोटे नि0 फरीदीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर के विरुद्ध थाना गोसाईगंज में महामारी अधिनियम व गोवध निवारण अधिनियम के तहत कई मुकदमें पंजीकृत हैं
2. सद्दाम हुसैन पुत्र नफात उल्ला नि0 ग्राम इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर के विरुद्ध थाना गोसाईगंज में गोवध निवारण अधिनियम व गैंगेस्टर अधिनियम के मुकदमें पंजीकृत हैं ।
3. मोहम्मद नईम पुत्र अहमद उल्ला निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *