पब्लिक नोटिस
सर्वजन को सूचित किया जाता है कि कस्बा इगलास परगना गोरई में स्थित भूमियों गाटा संख्या 749, 750, 752, 753, 704, 605, 603, 602, 601, 600, 564ख, 593ख, 536, 535, 534, 398, 397, 396, 395, 394, 393, 392 कुल 22 किता मौजा इगलास परगना गोरई, तहसील-इगलास से सम्बधित वाद मा0 बोर्ड आफ रेवेन्यू इलाहाबाद में द्वितीय अपील सं0 17 सन् 1985-86 आशिक अली बनाम बुन्दा खाँ आदि विचाराधीन होकर मा0 उच्च न्या0 इला0 में CMWP सं0 49491 सन् 2004 महेशचन्द्र व अन्य बनाम बोर्ड आफ रेवेन्यू व अन्य में पारित स्थगन आदेश दि0 23.11.2004 आज तक प्रभावी चला आ रहा है और इसके बावजूद कुछ भूमाफिया व पक्षकार मुकदमा उपरोक्त विवादित भूमियों का आपस में षडयंत्र कर क्रय विक्रय कर देने की फिराक में घूम रहे हैं। जिससे कोई भी अन्जान व्यक्ति इनके षडयंत्र में फॅस सकता है, यदि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त भूमियों का क्रय-विक्रय करता है तो यह कृत्य मा0 उच्च न्या0 इलाहाबाद व मा0 बोर्ड ऑफ रेवेन्यू इला0 का खुला उल्लंघन माना जायेगा और क्रेता व विकेता स्वयं उत्तरदायी होंगे तथा उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर मा0 उच्च न्या0 इला0 द्वारा दंडित कराए जाएंगे।
दिनांक: 14.10.2020 सूचनाकर्ता/पक्षकार मुकदमा
दाऊद अहमद पुत्र बुन्दा खां
निवासी सराय बाजार, कस्बा- इगलास
जिला- अलीगढ़, मोबाइल नं०: 7088672325