मेला अधिकारी दीपक रावत ने खड़खड़ी सुखी नदी पुल पर समय से काम न होने पर साइट इंजीनियर को लगाई फटकार।

Vijaydoot News

हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट। 

हरिद्वार। खड़खड़ी सुखी नदी पुल पर लगभग दो महीने से पुल बनाने का कार्य चल रहा है। अभी तक पिलर भी नहीं खड़े हुए हैं। भूपतवाला खड़खड़ी का मुख्य मार्ग यही होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूपतवाला से खड़खड़ी एवं हर की पौड़ी जाने के लिए श्मशान घाट रोड से होकर गुजरना पड़ रहा है। आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने सुखी नदी पुल का लिया जायजा और समय से कार्य न होने पर साइट  इंजीनियर एवं अधिकारियों को लगाई फटकार ।

मेला अधिकारी दीपक रावत के पूछने पर ठेकेदार ने बताया कि यह पुल दो बेस पर बनेगा और यह बेस 02/11/2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा रात में कार्य क्यों नहीं हो रहा है। इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *