पति का गला पत्नी ने हंटर से घोटा था।
हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। पुलिस ने उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अमरदीप चौहान की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने हत्या के आरोपी मैनेजर की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मैनेजर ने शराब के नशे में पत्नी से मार पीट की थी। पत्नी ने हंटर से पति की गला घोंट कर हत्या कर दी थी।ज्वालापुर कोतवाली निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि जुर्स कंट्री के फ्लैट नंबर 118 में उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अमरदीप चौहान पुत्र ए के चौहान निवासी मूल हाथरस 23 जुलाई 2020 को वहां के सुरक्षाकर्मी ने सिटी कंट्रोल रूम को मैनेजर के आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मैनेजर की मौत गला घुटने से हुई पायी गई। घटना स्थल से पुलिस को एक हंटर भी बरामद हुआ था। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि नौ अक्टूबर को मैनेजर की मां सुनीता सिंह ने शक के आधार पर बहू नीता चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में ठोस सबूत मिलने पर पत्नी नीता से पूछताछ की। नीता ने पति की हत्या कबूल ली और बताया कि पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। घटना की रात भी उसका पति शराब के नशे में आया। घर में बर्तन फेंकने के बाद उसके साथ मारपीट की। उसने अपने बचाव में हंटर उठा लिया और उसी हंटर से पति का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अमरदीप चौहान फ्लैट में पत्नी और चार साल के बेटे के साथ रहता था और अमरदीप की मां हाथरस में रहती है।