मकर संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी।
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार के मुख्य स्थल हरकी पौड़ी ब्रह्म कुण्ड में आज मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर यहां आए हुए सभी श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों ने पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा जी की पवित्र जल धारा में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। इस स्नान पर्व पर प्रत्येक वर्ष टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, जम्मू, शिमला, राजस्थान, पंजाब इत्यादि से काफी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ यात्री गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आते हैं। इस वर्ष भी दूर दूर से काफी संख्या में आए हुए सभी श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों ने गंगा स्नान करने के पश्चात हवन तथा पूजा अर्चना करने के साथ-साथ अपने अपने पुरोहितों को दान पुण्य कर पुरोहितों के साथ मां गंगा जी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। स्नान पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से भी काफी अच्छे प्रबंध किए गए। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी न हो। तथा सभी श्रद्धालु अपने अपने गंतव्य तक स्वस्थ एवं सुरक्षित पहुंचें। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने मां गंगा जी से सबके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।