खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लाइसेंस/पंजीकरण के लिए किये जायेंगे 5 कैम्प आयोजित।
बस्ती। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लाइसेंस/पंजीकरण के लिए कुल 05 कैम्प आयोजित किए जायेंगे। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त खाद्य अपूर्व श्रीवास्तव ने दी है। उन्होने बताया कि 24 जनवरी बडे़वन, 31 जनवरी रूधौली बाजार, 07 फरवरी रोडवेज, नगरपालिका बस्ती, 14 फरवरी दुबौलिया बाजार तथा 21 फरवरी को भानपुर बाजार में कैम्प आयोजित किया जायेंगा। प्रत्येक कैम्प के लिए उन्होने अधिकारी नामित किया है।