
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम खरीफ 2024-25 फसल धान की क्राप कटिंग सदर ब्लाक के बनकटिया गांव में कृषक श्री चन्द्र प्रकाश सिंह के खेत में करायी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।




जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024 की खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग से ब्लॉक, तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है और इससे शासन को अवगत कराया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है।
उन्होंने बताया कि क्राप कटिंग के दौरान 43.3 वर्गमी0 रकवा में 23.17 किलोग्राम धान की पैदावार पायी गयी। औसत उपज 53.13 कुन्टल प्रति हेक्टेयर है। जिलाधिकारी द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान उपस्थित सम्मानित ग्रामवासियों से वार्ता किया गया और अच्छी उपज एवं पैदावार हेतु सम्बंधित जिला कृषि अधिकारी से मिलकर अच्छे उन्नत किस्म के बीज बोने हेतु सुझाव दिया, जिससे किसानों को अच्छी फसल की पैदावार हो सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, नायब तहसीलदार सदर प्रियंका तिवारी, नायब तहसीलदार सेमरियावां राजेश कुमार, प्रभारी सांख्यकीय अधिकारी विनोद कुमार पाठक, क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान व सम्मानित ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।