
सुल्तानपुर। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा 26 /27 अक्टूबर 2024 का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज दुबेपुर के परिसर में आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर संखवार एवं पूर्वी क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्ध वीर डॉ सुभाष सिंह द्वारा किया गया। चिकित्सा सेवा यात्रा सुल्तानपुर और अमेठी में 27 अक्टूबर को एक साथ 12 जगह पर आयोजित की जा रही है।
नमो के अध्यक्ष वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एएन सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है आज हमारे देश से कोई विदेश इलाज कराने नहीं जाता। नमो के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विशंभर ने कहा कि सिखाने नहीं सीखने के लिए कार्यक्रम होता है सेवा हम सब कर रहे हैं स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा होती हैं हम मलिन बस्ती को सेवा बस्ती कहते है जहां लोग जाने से डरते हैं वहां हम लोग कार्य करते है।
मुख्य वक्ता के रूप में पधारे युद्ध वीर ने ओजस्वी उद्बोधन देते हुए कहा कि मन में संकल्प होना चाहिए सेवा चार प्रकार की होती है तात्कालिक सेवा निरन्तर सेवा जीवन रक्षक सेवा जीवन निर्माण सेवा होती है निरन्तर सेवा वाले लोग सभी तरह की सेवा करते हैं मरीजों से व्यवहार की वजह से बहुत सी बीमारियां बिना दवा के सही हो जाती हैं हमको भगवान की तरह सेवा करनी चाहिए डॉ. भगवान का दूसरा रुप होते है। संगठन से जुड़ने पर हम समाज के हो जाते है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर डॉक्टर शंखवार ने कहा कि संगठन का महत्व एकता में है जबतक हम शिक्षित नहीं होंगे तब तक कैसे हमारे समाज का विकास होगा बच्चों आ ही देश के भविष्य हो आप कैसे सहयोग कर सकते हैं यह आपको करना है एनएमओ संगठन हम सभी को सेवा करना सीखाती है। प्रांत अध्यक्ष व विभाग संचालक जौनपुर डॉ. सुभाष ने कहा कि नेशनल मेडिकोजऑर्गेनाइजेशन एक ऐसा संगठन है जिससे हमारी प्रतिभा में निखार आता है। धर्म राष्ट्र अपनों की कीमत जानने की जरूरत है मानवीय मूल्यों का जैसे जैसे ह्रास हुआ उससे हमारा समाज अछूता नहीं रहा अपने बच्चों में संस्कार की जरूरत है सबको मिल कर कार्य करना है जिसमें मात्र संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलावा सेवा भारती आरोग्य भारती एकल अभियान का सहयोग है। इस बार चिकित्सा यात्रा में मुख्य रूप से मुंह एवं स्तन के कैंसर के जागरूकता पर आधारित है।
बैठक में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जिला प्रचारक आशीष विभाग संघचालक डॉक्टर एके सिंह विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख डॉक्टर जेपी सिंह स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव डॉ सुधाकर सिंह पूर्वी क्षेत्र के सहसंयोजक डॉक्टर पवन सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. रवि त्रिपाठी डॉक्टर राजेंद्र कपूर डॉ. आशीष श्रीवास्तव डॉ राजीव रतन मिश्रा डॉक्टर आप अरोड़ा विभाग संचालक डॉक्टर ए के सिंह डॉ रमाशंकर मिश्रा डॉ डी एस मिश्रा डॉक्टर शांतनु सहाय मिश्रा आशीष अग्रवाल एडवोकेट का संतोष सिंह डॉक्टर स्वाति सिंह डॉक्टर अभिषेक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आर पी द्विवेदी हुआ मेडिकल कॉलेज के लगभग सभी एसोसिएट प्रोफेसर व समस्त प्रथम वर्ष छात्र एव एकल से सत्य प्रकाश राकेश उपस्थित रहे मंच का संचालन डॉक्टर पवन सिंह ने किया। आए हुए अतिथियों को नमो के सचिव डॉक्टर संदेश ने धन्यवाद देते हुए सबके प्रति आभार प्रकट किया।