सीएमओ कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी।

Vijaydoot News

हरिद्वार (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।

हरिद्वार चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा अपनी मांगों के निराकरण के लिए सीएमओ हरिद्वार को तीसरी बार ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो अगली बार ज्ञापन नहीं बल्कि सीएमओ का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी सीएमओ की होगी। जिला अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आला अधिकारी कतई गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जिसका अब उन्हें परिणाम देखने को मिलेगा। कई बार अपनी समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले कर हमारा शोषण करने पर उतारू हैं। जिसे अब स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिला सचिव राकेश भवर ने कहा कि महिला चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवास टूटने के नोटिस के बाद भी आज तक कर्मचारियों को आवास आवंटित किए जाने सहित कई मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसे अब बर्दाश्त करना मुश्किल है।अब भी यदि बात नहीं सुनी जाती है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव और तालाबंदी की जाएगी। उस समय सरकारी कार्यों में जो भी व्यवधान उत्पन्न होगा उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व सीएमओ का होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *