अलीगढ़ जनपद में कोविडशील्ड से कोरोना पर वार।

Vijaydoot News

● चार केंद्रों पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रोटोकॉल के साथ हुआ कोविड वैक्सीनेशन शुरू।
● मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल में सीडीओ,सिटी मजिस्ट्रेट व सीएमओ ने किया कोविड वैक्सीन का फीता काटकर शुभारंभ

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान के बाद पूरे देश मेें कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। दीन दयाल अस्पताल, मोहन लाल गौतम महिला अस्पताल, 100 बेड एफआरयू अतरौली तथा सीएचसी अकराबाद पर मजिस्ट्रेट के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसी के साथ अलीगढ़ जनपद के चार केंद्रों पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। मोहन लाल गौतम महिला अस्पताल में सीडीओ अनुनय झा, सीएमओ बीपी सिंह, सर्विस लांस ऑफिसर व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुपम भास्कर, मोहनलाल गौतम राजकीय महिला अस्पताल की सीएमएस रेनू शर्मा द्वारा फीता काटकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान बेहतरीन चल रहा है। अभी तक किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। वहीं सीडीओ अनुनय झा ने ऑब्जर्वेशन रूम में मौजूद एनेस्थीसिया और मौजूद डॉक्टरों की टीम से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीज को टीका लगाने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें। ताकि बाद में कोई परेशानी आती है तो उसे तुरंत इलाज मिल सके।

मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका रेनू शर्मा ने बताया कि पांच बजे तक 63 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। जिन लोगों को जो टीका लगाया गया उनके नाम आनंद, अनिल तिवारी, अनुपम वार्ष्णेय, निर्मला, राजेंद्र चौधरी, वीपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को टीका लगाया गया और उन्होंने यह भी बताया कि जो वैक्सीनेशन हो रहा है, जिनको कोरोना वैक्सीन लगाया गया वह पूरी तरीके से सुरक्षित हैं‌ ।

महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स निर्मला ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन सुरक्षित है। कोविड वैक्सीनेशन से महामारी से बचने के लिए वैक्सीन सभी को लगवाना है। इससे कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। उन्होंने बताया कि मुझे कोरोना वैक्सीन लगाए हुए 40 मिनट हो चुके हैं कोई भी परेशानी नहीं हुई है। कोरोना वैक्सीन के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्ड दिया गया और सभी व्यक्ति से मेरा अनुरोध है, इस कोरोना से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाएं और मुझे खुद पर गर्व है कोरोना का टीका लगवा कर बहुत अच्छा महसूस हुआ ।

मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल में पहली वैक्सीन स्वीपर आनंद को लगाया गया। आनंद ने बताया उन्हें कोई समस्या नहीं, पहले के तरह फिट हैं। सरकार को आभार जताते हुए कहा कि हम सभी का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद। जिले में पहली वैक्सीन मुझे लगी है, मैं खुद पर गर्व और भाग्यशाली समझ रहा।

इस टीकाकरण अभियान के अवसर पर सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट व सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुपम भास्कर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता, वैैैैक्सीन एंड कोल्ड चैन मैनेजर रविन्द्र कुमार, प्रतिनिधि चाई संस्था से विजय कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *