यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर किया गया चालान।
हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने एवं मास्क न पहनने पर भीमगोडा बैरियर पर एस आई राजेंद्र कुमार शाह ने किया चालान। उन्होंने कहा कि दुपहिया सभी वाहनों पर वाहन के आगे एवं पीछे नंबर प्लेट अनिवार्य है। जिन वाहनों पर नंबर प्लेट वाहन के आगे पीछे नहीं पाया गया उन वाहनों का चालान किया जाएगा और उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है। सरकार द्वारा बार-बार निर्देश दिए जा रहे है कि सभी लोग मास्क पहनें एवं 2 गज की दूरी बनाए रखें लेकिन लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं। मजबूरन हमें लोगों का चालान करना पड़ रहा है।