हार्ट,किडनी के मरीजों को मार्च के बाद भी फ्री इलाज।
हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार/देहरादून। बीपीएल श्रेणी के ऐसे लोग जो हृदय और गुर्दा संबंधित रोगों से जूझ रहे हैं। सरकार ने ऐसे लोगों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा मार्च के बाद भी जारी रखने का निर्णय लिया है। राज्य में देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल व हल्द्वानी के बेस अस्पताल में बीपीएल मरीजों को हार्ट व कडनी से संबंधित बीमारियों का नि:शुल्क इलाज करने की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा इस साल मार्च में समाप्त हो रही थी। पीपीपी मोड पर संचालित इन सुविधाओं को आगे भी जारी रखने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने शासन को पत्र लिखा था। इस क्रम में शासन ने हार्ट की बीमारी से जुड़े अस्पताल को एक्सटेंशन देने जबकि किडनी रोगियों को सुविधा दे रहे अस्पतालों के लिए नए सिरे से टेंडर कराने का निर्णय लिया है। इससे तय हो गया है कि यह दोनों सुविधाएं मार्च के बाद भी मरीजों को मिलती रहेंगी। शासन के सूत्रों ने बताया कि दोनों सुविधाओं को जारी रखने के लिए महानिदेशालय को अवगत करा दिया है। अब आगे की कार्यवाही महानिदेशालय करेगा।