श्री प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट पर शुरू की गई माँ गंगा जी की आरती।

Vijaydoot News

हरिद्वार (उत्तराखंड) से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।                                            

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शहर के बीचों बीच स्थित श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा मायापुर (हरिद्वार)। श्री प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट पर प्रथम दिन पतित पावनी माँ गंगा जी की आरती में सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने आरती का भरपूर आनंद उठाया तथा आरती में सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने माँ गंगा जी की आरती का गुणगान किया। पतित पावनी माँ गंगा जी की आरती के पश्चात सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने माँ गंगा जी के जयकारे लगाते हुए गंगा मैया की जय के जयकारों से यहाँ का वातावरण आनंदित एवं शोभायमान हो रहा था। श्री प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट के पुजारी महंत रवि पुरी जी महाराज ने बताया कि आज से नित्य प्रति दिन पतित पावनी माँ गंगा जी की आरती होगी। माँ गंगा जी की आरती पंडित जी के द्वारा कराई गई तथा आगे भी पंडित जी के द्वारा कराई जायेगी। आरती में पंडित जी के साथ साथ श्री प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी महंत रवि पुरी जी महाराज,सौरभ बंसल,श्याम अरोड़ा तथा अंकित गोयल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *