कोहिनूर मंच पर आयोजित कव्वाली नाईट निजामी बंधू।
अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।

अलीगढ़: राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर कव्वाली नाइट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा, अपर जिला अधिकारी नगर राकेश कुमार मालपाणी व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
कोहिनूर मंच पर निजामी बंधु ने कई कव्वालियों की प्रस्तुति दी। जैसे भर दो झोली मेरी,अल्लाह हू अल्लाह हू, मोसे नैना मिलाइके, मेरे रश्के कमर, थोड़ी सी जो पीली है, मेरे दिल की दिल से तौबा ऐसे कई मशहूर कव्वालियों ने प्रस्तुति दी।