342 करोड़ रुपए मिले उत्तराखंड के सड़कों के लिए।

Vijaydoot News

देहरादून (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने चार धाम राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के पास टनल के लिए 225 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। मंत्रालय ने दून आईएसबीटी की सड़क के लिए 48 करोड़ और राज्य में नए राष्ट्रीय राजमार्गों पर बाईपास सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए 69 करोड़ का बजट मंजूर किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात के दौरान यह मंजूरी दी।मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के छह राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है। वहीं मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट के दौरान केंद्र की तरह उत्तराखंड को भी विकास योजनाओं के लिए आसानी से वन भूमि हस्तांतरित कराने का आग्रह किया। सीएम ने मोदी को बद्री-केदार पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी भी दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *