डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला ईनामिया गिरफ्तार।
लखनऊ। थाना गोमतीनगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला दस हजार रुपये का ईनामिया का गिरफ्तार किया गया है। यह फरार चल रहा था, पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। गिरफ्तार ईनामिया बदमाश का नाम मिथलेश राजभर पुत्र कैलाश राजभर निवासी महाराजपुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि बदमाश मिथलेश राजभर द्वारा अपने साथी अंकित कटियार,महेश सिंह, बृजेन्द्र तिवारी उर्फ रितविक, विपिन कुमार व रितेश श्रीवास्तव के द्वारा डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ितों से लाखों रुपये ले लिये गए थे। साथ ही उन्हें डाक विभाग का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व अप्वाइंटमेंट लेटर व आई कार्ड उपलब्ध कराया गया था। जिसे पीड़ितों द्वारा उक्त लेटर जीपीओ आफिस पहुंचा। जहां पर उसे अवगत कराया गया कि ऐसा कोई भी नौकरी व ज्वाइनिंग लेटर विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। जिसके आधार पर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों द्वारा डाक विभाग आर्मी एसएसबी, एफसीआई, एसबीआई में सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर उनसे भारी भरकम रकन लेकर उनसे ठगी करके आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। उक्त सरगना द्वारा अपनी गैंग के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर धोखाधड़ी कर आर्थिक अपराध कारित किये है।
उक्त अभियुक्तों के आपराधिक कृत्यों पर रोक लगाने के लिए थाना गोमतीनगर से उ.प्र. गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त मिथलेश राजभर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। इसके अन्य साथियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा गोमतीनगर पुलिस ने एक और शातिर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी अभियुक्त का नाम सत्यम तिवारी उर्फ शिवम है जो कि आशियाना का रहने वाला है।