लापरवाही से बस चलाने पर रोडवेज संविदा चालक बर्खास्त।

Vijaydoot News

प्रतापगढ़। लापरवाही से बस चलाने की शिकायत पर रोडवेज बस के संविदा चालक को अधिकारियों ने बर्खास्त कर दिया। एआरएम की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो परिवहन विभाग मे हडकंप मच गया। बस में सवार यात्रियों में से किसी के द्वारा यह मामला टवीट करने से विभागीय अफसर सकते में आ गये।

लालगंज के एआरएम पीके कटियार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती बाइस मार्च को लालगंज डिपो की यात्री सेवा लखनऊ जा रही थी। नेशनल हाइवे पर लालगंज के मेढ़ावां के पास बस चालक कैलाशपति त्रिपाठी द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से यात्रियों तथा हाइवे किनारे मौजूद लोग बड़ी दुर्घटना से बचे थे। बस के परिचालक अरविंद पाण्डेय ने इसकी जानकारी अफसरों को दी। सोशल मीडिया में भी चालक की करतूत वायरल हो गयी। शासन तक मामला पहुंचा तो निगम के अफसर सन्न रह गये।

एआरएम की तहरीर पर आरोपी चालक कैलाशपति के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से बस चलाने का मुकदमा दर्ज किया है। एआरएम ने बताया कि घोर लापरवाही के आरोप में संविदा चालक की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है।