सीतापुर : अधिकारी विहीन चल रहा खंड विकास कार्यालय मिश्रिख।
•71 ग्राम पंचायतों के सभी विकास कार्य पूरी तरह बाधित।
मिश्रिख (सीतापुर)। वर्तमान समय खंड विकास कार्यालय मिश्रिख अधिकारी बिहीन चल रहा हैं। जिससे मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल 10 से 12 जन मिलन कार्यक्रम भी महीनों से नहीं हो रहा है। 71 ग्राम पंचायतों के सभी विकास कार्य पूरी तरह बाधित होकर रह गए हैं। इसके पहले यहां पर तैनात खंड विकास अधिकारी विकास सिंह अपने कार्यालय में समय से बैठकर जन मिलन कार्यक्रम चलाने के साथ ही आम जनता की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण करते थे। जिससे काफी हद तक ग्राम पंचायतों में शिकायतों की कमी आई थी। बीते समय उनका यहां से स्थानांतरण हो गया है। जिससे खंड विकास गोंदलामऊ में तैनात खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव को ब्लाक मिश्रिख का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है। परंतु उनको विकासखंड गोंदलामऊ के कार्यों से ही फुर्सत नहीं मिलती है।
जबसे उन्होंने यहां का चार्ज संभाला हैं। आज तक ब्लाक मिश्रिख के कार्यालय में बैठकर जन मिलन सुनवाई नहीं की है। हफ्ते में एक दो बार ब्लाक मिश्रिख आते है। यहां आने के बाद कार्यालय में न बैठ कर ज्यादा समय ब्लाक में बने सरकारी आवास के अंदर ही गुजारते हैं। ग्राम पंचायतों की आम जनता अपनी शिकायतों को लेकर आती है। परंतु वीडियो साहब के न मिलने पर उल्टे पांव वापस चली जाती है। सरकारी आवास के अंदर किसी को मिलने की अनुमति नहीं है।
सबसे बड़ी बात यह है कि वर्तमान समय ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत निर्मित कराए गए पशु शेडों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। परंतु बीडीओे द्वारा एमबी बुक इशू नहीं की जा रहीं है। कार्यालय के बाबू कमलेश बताते हैं कि बीडीओ साहब का कहना है कि हम किसी भी कार्य की एमबी बुक इशू नहीं करेंगे। अब सवाल यह उठता हैं कि जब बीडीओ साहब एमबी बुक इशू नहीं करेंगे तो और कौन करेगा। आम जनता के बीच एक यक्ष प्रश्न बना हुआ हैं।