कमल पे वोट अपराध पर चोट- बृजेश पाठक

Vijaydoot News

मुख्तार की सजा पर कहा-हम अदालतों में कर रहे ठीक से पैरवी।

रिपोर्ट- घनश्याम दुबे।

सुलतानपुर। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने लंभुआ नगर पंचायत व सुल्तानपुर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम ने मंच से कहा कि कमल पर वोट, अपराध पर चोट। वही आज गाजीपुर में गैंगेस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा पर उन्होंने कहा हम सभी अदालतों में ठीक से पैरवी कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में कानून के राज को मिटने नहीं देंगे।

लंभुआ में जनसभा को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर सीधे शहर के पुलिस लाइन में उतरा। यहां डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा ने प्रोटोकॉल के तहत उनका स्वागत किया। उसके बाद उनका काफिला शहर के तिकोनिया पार्क पर पहुंचा। जहां कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ  आरए वर्मा, भाजपा प्रत्याशी आदि ने उनका भव्य स्वागत किया।

मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के बारे में कोई अच्छी चर्चा नहीं करता था। हमने उत्तर प्रदेश की अदालत में कड़ी पैरवी की है एक-एक माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। आज उत्तर प्रदेश में या तो उत्तर प्रदेश के बाहर माफिया है या तो जेल में है। हमने अपनी आंखों से देखा है एक-एक गाड़ी में दस-दस बंदूकें भर कर चलते थे। किसी माता-बहन को, किसी व्यवसाई को, किसी बुज़ुर्ग को धमकाने का काम करते थे।

माफिया अतीक का नाम लिए बगैर डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के राज में तो आप जानते हैं क्या होता था। सपा के लोग ख़ाली दुकान, मकान व प्लाट कब्जा करने का काम करते थे। समाजवादी पार्टी के लोग नारा लगाते थे, समाजवादी पार्टी का नारा है-खाली प्लाट हमारा है। उन्होंने कहा कि आज हालत क्या है गुंडे-बदमाश और माफिया गले में तख्ती लगाकर अपने जीवन की भीख मांगने का काम कर रहे हैं।