भूमि पैमाइश के दौरान दबंगों ने आईएएस अफसर के पिता को पीटा, दी गालियाँ व जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज।

Vijaydoot News

रिपोर्ट- घनश्याम दुबे।

सुल्तानपुर। भूमि की पैमाइश के दौरान दबंगों ने आईएएस अफसर के पिता ओम नारायण दूबे को पीटा।

गालियां देते हुए दी जान से मार डालने की धमकी।

एसपी सोमेन बर्मा ने प्रकरण को लिया संज्ञान।

एसपी के आदेश पर बल्दीराय थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।

पीड़ित के मुताबिक राजस्व टीम के आगे की गई अभद्रता।

थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर। की जा रही विवेचना की कार्रवाई।

बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकटेरी मजरे हैधना कला गांव से जुड़ा मामला।