विद्या मन्दिर रामबाग के छात्रों ने नीट परीक्षा-2023 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन : गोविन्द सिंह जी

Vijaydoot News

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के छात्र भैया उत्कर्ष कुमार सिंह पुत्र प्रदीप सिंह, ग्राम कटरुवा पोस्ट नारायनपुर, जनपद बस्ती ने नीट परीक्षा में सर्वाधिक 680 अंक प्राप्त करके 1659 वीं रैंक हासिल करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। ज्ञात हो कि उत्कर्ष सिंह विद्या मन्दिर रामबाग में कक्षा 6 से 12 तक कि शिक्षा ग्रहण किये और 2022 में इंटरमीडिएट कि परीक्षा भी उत्तीर्ण की। उत्कर्ष सिंह ने बताया की आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना है।

साथ ही रामेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व. चंद्रभान पाण्डेय, पता ओरीजोत जयपुरवा गांधी नगर बस्ती ने 657 अंक प्राप्त कर 5120 वीं रैंक हासिल किया। इसी प्रकार रौनक पाण्डेय 597 अंक, रमित पाण्डेय 571 अंक, सोम मिश्रा 560 अंक, अभिषेक पाण्डेय 549 अंक, आनंद त्रिपाठी 511 अंक अर्जित किए।

उनके इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह द्वारा भैया उत्कर्ष सिंह, रामेन्द्र पाण्डेय सहित उनके अभिभावक को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। इसके साथ ही भैया अमर सिंह, राहुल यादव, यशवर्धन पांडे, आशुतोष आदि ने भी नीट परीक्षा उत्तीर्ण किया है।

छात्रों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध समिति ने अध्यक्ष गोपाल गाडिया, प्रबंधक प्रो. डॉ सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी समेत समस्त आचार्य बन्धुओं ने भी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *