कागजों तक सिमट कर रह गया यातायात जागरुकता माह;बिना जागरुता अभियान चलाए बीत गया पहला पखवारा।
– हर रोज यातायात नियम तोड़ कर दौड़ रहे सड़कों पर वाहन।
– हर दूसरे दिन हो रहे हैं सड़क हादसे, जिम्मेदार साध रखें हैं चुप्पी।
बस्ती। यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने को ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यातायात माह कागजों तक ही सिमटकर रह गया है। रोड पर दौड़ रहे अनाप-शनाप वाहनों पर जरा भी नकेल नहीं कसी जा रही है। जिससे हर रोज ही कोई न कोई काल के गाल में समा रहा है। लोग बिना हेलमेट लगाए उल्टी साइड तीन लोगों का बिठाकर चलते हैं। चौराहों पर खड़े यातायात पुलिस के जिम्मेदार इन वाहनों का निहारते रहते हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
यातायात नियमों को तोड़कर रोड़ पर दौड़ते वाहन यातायात माह का जमकर मखौल उड़ा रहे हैं। पुलिसकर्मियों के सामने ही बाइक चालक बिना हेलमेट के और फोर व्हीलर के ड्राइवर बगैर सीटबेल्ट लगाए प्रमुख चौराहों से होकर धड़ल्ले से गुजर रहे हैं।
कहीं भी यह नहीं दिख रहा है कि जिले में यातायात जागरुकता महीना चल रहा है। यातायात माह का पहला पखवारा गुजर गया मगर यातायात के नियमों को लेकर न ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है और न ही कहीं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में जिम्मेदारों की यातायात नियमों का पालन न कराने की मंशा साफ नजर आ रही है।
नियम यह है कि इस माह के दौरान परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस को रैली निकलवाकर व विभिन्न कार्यक्रम करके लोगों को नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक करना चाहिए, लेकिन यहां सब विपरीत हो रहा है। जिम्मेदार इसकी अनदेखी किए बैठे हैं। जिससे दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चालू पखवारे में ही एक दर्जन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।-
-लंबे समय से जमें हैं टीएसआई:- वैसे मंडल मुख्यालय पर ट्रैफिक इंसपेक्टर की पोस्ट है, लेकिन अभी तक किसी टीआई की नियुक्ति यहां नहीं हो सकी है। व्यवस्था देखने के लिए पुलिस अभिलेख के मुताबिक यहां पर तीन मार्च 2021 से यातायात एसआई कामेश्वर सिंह की तैनाती चल रही है। 32 महीने से अधिक समय से इसी पद पर जमें हुए हैं। पोस्टिंग की शुरुआत में कुछ सक्रिय भी रहे लेकिन अब उनकी रुचि यातायात जागरुकता अभियान में नहीं दिख रही है। जबकि उनके साथ ट्रैफिक पुलिस के 65 जवानों की भारी भरकम टीम है।
अभियान के प्रचार-प्रसार व प्रवर्तन और शैक्षणिक के लिए गुरुवार को यातायात दफ्तर पर मीटिंग की गई। शेष बचे यातायात माह में जनजारुकता चलाने और इन्फोर्समेंट की कार्रवाई के निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दे दिए गए हैं। ~विनय सिंह चौहान, सीओ ट्रैफिक बस्ती