अल्ट्रासाउंड सेंटरों का सीएमओ ने किया निरीक्षण, अवैध तरीके से संचालित इन डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर संचालकों को दिया नोटिस।
बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रामशंकर दूबे ने जनपद में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया । जिसमें 10 सेंटर ऐसे पाए गए जो अवैध तरीके से संचालित हो रहे थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इन सभी सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए बताया है कि पब्लिक अल्ट्रासाउंड सेंटर सल्टौवा , सत्य डायग्नोस्टिक सेंटर कप्तानगंज, आदर्श डायग्नोस्टिक सेंटर मालवीय रोड, आइडियल डायग्नोस्टिक एण्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर, स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर, कमला डायग्नोस्टिक सेंटर यस यस डायग्नोस्टिक सेंटर( जिला महिला अस्पताल के पास ) ,लाइफ डायग्नोस्टिक ,सत्यम पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर( जिला चिकित्सालय के पास ) तथा फाइनल डायग्नोस्टिक सेंटर निकट ओपेक कैली बंद पाया गया इन संचालकों को नोटिस दी गई और डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया गया है।