स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत छात्राओं को पुलिस के संबंध में दी गई जानकारी।

Vijaydoot News

बस्ती। श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन मे तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधऱी के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राहुल गुप्ता व उ0नि0 कपिलमुनी त्रिपाठी द्वारा मंगलवार को स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में राजन महिला पीजी कालेज पचपेडिया थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती की छात्राओं को थाना पुरानी बस्ती पर Student police Experintial learning के तहत आगंतुक पटल, महिला पटल, एफ0आई0आर0 लिखना, घटनास्थल निरीक्षण, भीड़ प्रबंधन, बीट पेट्रोलिंग, विशेष अपराध जैसे-महिला संबंधी अपराध, मादक पदार्थों की लत, मानव तस्करी, महिला बीट, यातायात नियंत्रण, कम्युनिटी पुलिसिंग की पहल, पुलिस कर्मियों के जीवन की जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया व थाने के महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस शाखा सहित थाने के सभी स्थानों का भ्रमण कराया गया।