गाजे बाजे के साथ सौनहा व ध्यानपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, जोरदार स्वागत।

Vijaydoot News

जनजातीय क्षेत्र में वंचित, जरूरतमंदो को योजनाओं का लाभ दिलाना यात्रा का मकसद।

•22 को बीएसए की अगुवाई में सूरमा एवं पुरैना पहुंचेगी यात्रा

लखीमपुर खीरी। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सातवें दिन मंगलवार को नोडल अफसर डीएसओ अंजनी कुमार सिंह की अगुवाई में बाजे गाजे के साथ पलिया ब्लॉक के जनजातीय क्षेत्र सौनहा व ध्यानपुर पहुंची, जहा आईईसी रथ का पारंपरिक रूप से स्वागत,अभिनंदन हुआ।

सौनहा व ध्यानपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में डीएसओ अंजनी कुमार सिंह व पीओ यूके सिंह ने “जनजातीय गौरव और संघर्ष के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आजादी के आंदोलन में जनजातीय समाज के संघर्ष को याद किया। डीएसओ ने उपस्थित जनसमूहों को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई।

पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने का सशक्त माध्यम संकल्प यात्रा : डीएसओ
डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि  सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने और देश के विकास में सक्रिय हितधारक बनने के लिए नागरिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से रोस्टर के मुताबिक जनजाति क्षेत्र में यात्रा निकाली जा रही। यह संकल्प यात्रा, सैचुरेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का माध्यम बनेगी। यात्रा के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिलाना है। यात्रा के दौरान आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने वाले केंद्र व राज्य सरकार के नवाचारी प्रयासों की भी जानकारी दी।

परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प का एक प्रमुख आधार है पीएम जनमन…यानि पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान है। इस महाभियान के तहत सरकार उन जनजाति भाई-बहनों तक पहुंच रही है, जिनतक कभी नहीं पहुंचा गया। यात्रा में आमजन से सीधा संपर्क कर उन्हें जागरूक करने, स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल जैसी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मिशन मोड में काम किया गया।

एकलव्य विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जनजातीय गांव सौनहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सांस्कृतिक मंच पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। इस दौरान इस विद्यालय के पुरातन छात्र जिनका सिलेक्शन इंजीनियरिंग एवं चिकित्सीय शिक्षा के लिए हुआ। उन्होंने अपने विचार रखते हुए पीएम को थैंक यू कहा।

यात्रा में इन योजनाओं पर खास फोकस
यात्रा के दौरान पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिड कार्ड योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, गांव का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नति प्राद्योगिकी के साथ मान चित्रण(स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वक, स्कील सेल एनिमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय में नामांकन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकारी स्वामित्व इत्यादि योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर खास फोकस हैं। इन योजनाओं से अब तक वंचित पात्रों को यात्रा के दौरान ही लाभान्वित भी किया गया। साथ ही जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में नामांकन, छात्रवृत्ति योजनाओं का भी लाभ दिलाया गया।