महिला नायब तहसीलदार मामले में बड़ी कार्रवाई, साथी अफसर के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट।
बस्ती से बड़ी खबर……..
महिला नायक तहसीलदार के मामले में आरोपी नायक तहसीलदार की गिरफ्तारी का वारंट हुआ जारी।
मामला तुल पकड़ता देख NT घनश्याम शुक्ला को किया गया सस्पेंड।
बस्ती CJM ने NT घनश्याम शुक्ला के विरुद्ध NBW किया जारी।
NT घनश्याम शुक्ला की गिरफ़्तारी के लिए गठित की गई आधा दर्जन टीमें।
ASP दीपेंद्र चौधरी ने गिरफ़्तारी के लिए लगाई पुलिस की आधा दर्जन टीमें
ASP द्वारा लगाई गई टीमें आरोपी NT की गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश
CJM ने 21 दिसंबर 23 को पेशी का गिरफ्तारी अधिपत्र किया जारी।
कोतवाली पुलिस पहले FIR दर्ज करने में कर रही थी हीलाहवाली
बस्ती जिले में तैनात महिला अधिकारी के साथ हैवानियत का मामला।