हरिद्वार पुलिस ने हरजीत सिंह को दिया सम्मान।

Vijaydoot News

हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                           

हरिद्वार: लॉक डाउन का पालन कराने के दौरान हुए हमले में अपना हाथ गंवाने वाले पंजाब पुलिस के दरोगा के समर्थन में हरिद्वार की पुलिस भी आगे आई है। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस सहित पूरे जिले की पुलिस ने भी हरजीत सिंह कैंपेन में भाग लेकर कोरोना भगाने का संकल्प लिया। पंजाब में लॉक डाउन का पालन कराने के दौरान कुछ लोगों ने दरोगा हरजीत सिंह पर हमला कर दिया था। एक हमलावर ने दरोगा का हाथ काट दिया था। एस आई हरजीत सिंह कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई के प्रतीक के रूप में उभरे हैं। देशभर से पुलिस, सामाजिक संगठन व आम नागरिक हरजीत सिंह को सेल्यूट कर रही है। हरिद्वार की पुलिस ने भी हरजीत सिंह का सम्मान किया है। एसएसपी हरिद्वार ने भी हरजीत सिंह की लिखी तख्ती लेकर कोरोना से मजबूती के साथ लड़ने का आह्वान किया।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सी ओ सिटी अभय प्रताप सिंह सोमवार को चंद्राचार्य चौक पर शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एस एस आई जगमोहन रमोला आदि पुलिसकर्मियों के साथ इस कैंपेन में शामिल हुए। जनपद के पुलिसकर्मियों ने जांबाज एस आई हरजीत सिंह को सम्मान देते हुए कोरोना वायरस को भगाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *