उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में वार्षिक अंक-पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित।

Vijaydoot News

केके मिश्रा संवाददाता।

संत कबीर नगर। जनपद में स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम प्रमाण पत्र वितरण समारोह विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में मनाया गया। विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सहयोगी अध्यापकों, अध्यापिकाओं परिचारकों के सहयोग से संपन्न किया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री उदय राज तिवारी जी द्वारा मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए मंच संचालन कर रही कुमारी किरण पांडेय ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस के त्रिपाठी जी को मंच पर बुलाया। तत्पश्चात श्री एस के त्रिपाठी जी अपने उद्बोधन में आए अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, सूचना प्रसारको एवं क्षेत्र वासियों का अभिनंदन स्वागत करते हुए कहा कि , बच्चे ही भारत के भविष्य हैं उनके उत्साहवर्धन में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। जिससे उनमें सकारात्मक पुनर्बलन हो सके। किस तरह बच्चों में सर्वांगीण विकास हो उन सभी बिंदुओं पर केंद्रित रहकर हमारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रयासरत हैं वह सराहनीय है।

कार्यक्रम को गतिमान रूप प्रदान करते हुए मंच संचालन कर रही कुमारी किरण पांडेय ने आदरणीय श्री उदय राज तिवारी जी का आह्वान करती हुई तदनंतर क्रमनुसारेण प्रबंधक जी, आए अभिभावकों , शिक्षकों , बच्चों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि , अभिभावक किन-किन परिस्थितियों में अपने बच्चों का शुल्क जमा करते हैं वह अनुभूति मुझे है।

उन्होंने कहा मैं भी इस सामाजिक परिवेश देखते हुए इस मुकाम को प्राप्त कर सका हूं। वह अपनी संवेदनाओं , भावनाओं को आए हुए स्वजनों के सम्मुख प्रेषित करते हुए शब्दों , वाक्यों द्वारा मूर्त बिम्ब प्रकट किया तथा सबके प्रति सहानुभूति जताई। उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रबुद्ध शिक्षकों शिक्षिकाओं को भी मार्गदर्शी शब्दों से नवाजा। वे कहते हैं कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। उदया इंटरनेशनल स्कूल के समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी का मनोशारीरिक सहयोग का ही परिणाम है जो विद्यालय सर्वांगीण विकास पथ पर गति कर रहा है।

उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एस के त्रिपाठी जी ने आए हुए स्वजनों, आगंतुको, अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने बहुमूल्य समय दिए जिसके लिए समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से ढेर सारी बधाइयां तथा अभिनंदन। अपने-अपने पाल्यों के जीवन में यह क्षण यादगार रहे जिससे उन्हें जीवन संस्मरण का बिम्ब अचेतन मस्तिष्क में संचित हो सके। अवसर आने पर अपने-अपने स्मृतियों को याद कर आनंदित हो सके।