हरिद्वार उत्तराखंड में 4 करोड़ के पुराने नोट बरामद।

Vijaydoot News

हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।

हरिद्वार। एसटीएफ उत्तराखंड की टीम ने पुराने नोट के बदले नए नोट बदलने वाले गैंग को पकड़ा गैंग से 4 करोड़ के नोट बरामद हुए हैं। चार आरोपियों को नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह नोट दिल्ली के किसी व्यापारी के हैं। शनिवार शाम उत्तराखंड के एसटीएफ के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम की अगुवाई में एक टीम ने हरिद्वार की एक कॉलोनी में छापा मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रुपेश निवासी जगजीतपुर, यशवीर निवासी हरिपुर कला, अरविंद, आबिद निवासी अमरोहा, सोमपाल निवासी मुरादाबाद, विकास निवासी ऋषिकेश, राजेंद्र निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह गैंग आरबीआई के किसी अधिकारी के संपर्क में था, जिसकी मदद से वह पुरानी करेंसी बदलने की फिराक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *