आचार संहिता उल्लघंन के बीच चल रही जनप्रतिनिधित्व की दावेदारी।

Vijaydoot News

आचार संहिता उल्लघंन पर जिला प्रशासन सख्त, दर्ज हो रहे मुकदमे।

केके मिश्रा संवाददाता।

सन्त कबीर नगर। विभिन्न राजनैतिक दलो से जनप्रतिनिधित्व की होड़ मे लगे नेताओं द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये आदर्श चुनाव संहिता का खुले तौर पर ऐसे समय मे उल्लघंन करते नजर आ रहे है जब वैश्विक महामारी कोविड १९ व ओमिक्रान जैसी बीमारियो से जनहित में बतौर बचाव के क्रम में जारी गाइड लाइन का अनुपालन नैतिक जिम्मेदारी होती है।

ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब चहुंमुखी विकास के पायदान पर खड़े होकर आदर्श आचार संहिता का खुले तौर पर उल्लघंन किया जा रहा है तब जनप्रतिनिधित्व का सौभाग्य प्राप्त होने पर विधानसभाओ का कितना चहुंमुखी विकास होगा ? यही नहीं सवाल उन पार्टी की बेहतर नीतियों पर भी उठ रहा है जिसको विधानसभा के आखिरी मतदाताओ तक पहुंचाने मे रात दिन एक किया जा रहा है ? बहरहाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है एक ही विधानसभा से एक ही पार्टी के कईयों प्रबल उम्मीदवारों द्वारा जन समर्थन पर फोकस किया जा रहा है और अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए जनाधार का दावा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *