
बभनान(बस्ती)। बभनान-गौर मार्ग पर गांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के पटेल नगर वार्ड के भिटियहवा गांव के समीप मोटरसाइकिल आमने-सामने से टकरा गईं। इस दुर्घटना में घायल हुए तीन युवकों को इलाज के लिए ले गए, जहां एक घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम बभनान-गौर मार्ग पर भिटिहवा गांव के समीप दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने से टकरा गईं। उस पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी गौर पहुंचाया था, जहां तीनों का प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
घायल हुए युवकों में गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव निवासी अनुराग सैनी (16) को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। जबकि, इसी गांव के विशाल (15) व गौर थाना क्षेत्र के परासडीह गांव निवासी अरविंद (20) का इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।