
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार की देर रात बड़ा फेरबदल किया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कई चिकित्सा अधिकारियों को प्रोन्नति देकर नई जिम्मेदारी सौंप दी गई। जिसमें सबसे पहले डॉ. रतन पाल सिंह को स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य महानिदेशक ‘डीजी हेल्थ’ बनाया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि मौजूदा समय में डॉ. रतन पाल सिंह महानिदेशक परिवार कल्याण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. पवन कुमार अरुण को महानिदेशक प्रशिक्षण (स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण) के पद पर तैनात कर दिया गया है।
वहीं, निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील प्रकाश को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई। डॉ. सुशील को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक पद तैनात कर कर दिया गया है। डॉ. सुशील प्रकाश मौजूदा समय में अयोध्या में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके अलावा, महानिदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डॉ. सुषमा सिंह को महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. सुषमा सिंह अभी तक महानिदेशक प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण के पद पर तैनात थीं।
देखें जारी आदेश:-



