हरिद्वार( उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार-लक्सर। दादी और पोती को तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक ने मारी टक्कर। जिससे 4 वर्ष की बच्ची की हुई मौत। जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। दुर्घटना के बाद लोगों ने बाइक सवार दोनों युवको को पड़कर पुलिस को सौंप दिया।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केशव नगर निवासी शांति देवी पत्नी हरिओम शर्मा रविवार शाम को अपनी चार वर्षीय पोती उर्वशी उर्फ सृष्टि के साथ पैदल सामान लेने जा रही थी। जैसे ही वह सोसायटी मार्ग स्थित एक डेरी के सामने पहुंची तो वहां से तेज रफ्तार में गुजर रहे एक बाइक सवार युवकों ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में शांति देवी और उर्वशी दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया, उनकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरो ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्हें भूमानंद अस्पताल हरिद्वार लाया गया , डॉक्टरो ने उर्वशी को मृतक घोषित कर दिया। जबकि उसकी दादी शांति देवी की हालत गंभीर है।
हादसे के बाद बाइक सवार युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।