
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ों, दलितों के प्रेरणा स्रोत बहुजन नायक मान्यवर श्री काशीराम साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण कर 18वीं परिनिर्वाण दिवस जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अब्दुल कलाम साहब की अध्यक्षता में शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव के द्वारा कियागया।
इस अवसर पर अब्दुल कलाम ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।
उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। इसके अन्त में उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति (डीएसएसएसएस), 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) और 1984 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोरिक यादव, रामदरश यादव, आरके बाबू, जयराम पाण्डेय, गौहर अली खान, सुबोध यादव, आलोक यादव सोनू, श्याम जी विश्वकर्मा, रमेश चंद्र यादव, सुरेशचंद्र राव, राजेंद्र प्रसाद आजाद, अंकिता बाबी, श्याम दुलारी, अनीता भारती, रमेश यादव, शैलेन्द्र यादव, अवधेश यादव, रविन्द्र भारती, ब्रह्मदेव सिंह सैथवार, महफुजुरहमान अब्बासी, रामू यादव, सिराज अहमद, मालती, संतोष दास, बबिता भारती, रामभवन शर्मा, दानिश अंसारी, यूसुफ कमाल, नन्हे लाल प्रजापति, रंगीलाल यादव, खुदेजा खातून, सुरेंद्र यादव, बालगोविंद चौधरी, अजय यादव, शिखर पाण्डेय, फिरोज कुरैशी, बृजेश उर्फ भोला चौधरी, अनवारूल हक, रामजी फौजी,संजय यादव, अविनाश कन्नौजिया, वीरेंद्र यादव, सूर्यभान यादव, कार्यालय प्रभारी मनोहर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।