
रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
बिजनौर। नजीबाबाद कौड़िया वन रेंज के कंडरावाली के खेत में दबे हाथी प्रकरण में किसानों पर वन विभाग के द्वारा किए गए मुकदमे के खिलाफ चल रहे डीएफओ कार्यालय के धरने में भारतीय किसान यूनियन टिकैत व भाकियू अराजनीतिक के सैकड़ों किसानों ने किसान नेता जगमीत सिंह जीत के नेतृत्व में किसानों को विभिन्न मांगों को लेकर वन विभाग के डीएफओ कार्यालय पर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमे किसानों ने बताया कि लगभग 40 दिन पूर्व एक हाथी वन में मर गया था। जिसमें हाथी का शव को आनन फानन में वन विभाग ने दफन कर दिया था।लगभग एक माह बाद जब हाथी के मरने की बात उजागर हुई तो वन विभाग ने उसका पोस्टमार्टम कराया और वन विभाग ने हाथी की हत्या का आरोप किसानों पर लगाते हुए क्षेत्र के लगभग दर्जन भर किसानों पर मुकदमे दर्ज कर दिए। जिसको लेकर किसानों ने सोमवार को नगर के डबल फाटक स्थित वन विभाग के डीएफओ दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
किसानों की मांग हैं की किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ फर्जी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इस प्रकरण में दोषी सभी वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और किसानों से लिए गए ₹ 12 लाख वापस करायें जाए। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रधान के मण्डल मीडिया प्रभारी रामोद कुमार के नेतृत्व मे अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुच कर समर्थन दिया। समर्थन मे बिरेन्द्र सिह, जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिह, कृष्णा, व्यापार जिला अध्यक्ष फैयाज,नगर अध्यक्ष नजीबाबाद मौ फैसल, महमूद, तहसील उपाध्यक्ष ताहिर ,जमीर अहमद आदि रहे।