
👉 शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं, महिलाओं, छात्राओं को सुरक्षा एवं स्वावलंबन आदि के बारे में किया गया जागरूक।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना संत कबीर नगर सरोज शर्मा,म0आ0 पूजा जायसवाल, म0आ0 प्रिया तिवारी म0आ0 माधुरी शाह, म0आ0 अंजुलता देवी,थाना महिला थाना जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज सिटी क्षेत्र में भ्रमण कर बालिका /महिला सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान महिला बीपीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया।




अभियान के दौरान श्रीमति इशरावती देवी शिक्षा निकेतन चपरा पूर्वी, धनघटा के प्रबंधक छोटेलाल प्रजापति, ग्रामप्रधान श्रीमति सर्वेश्री देवी व धनघटा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर मिशनशक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान में बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में व आत्मरक्षा के बारे में बताया गया साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 व 1098, 108, 102, 1930 साइबर हेल्प लाइन तथा मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी गई। उपस्थित कुल महिलाओ की संख्या 200 रही जिनमें महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़ी सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित 200 पम्पलेट्स बांटे गये।
एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान 02 स्थानों (चपरा पूर्वी, कस्बा धनघटा) पर 15 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान 02 शोहदों से माफीनामा भरवाकर चेतावनी के साथ छोड़ा गया।
उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेज़-5.0 का के अंतर्गत जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बालिकाओं, महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन से संबंधित सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं/व्यवस्थाओं आदि के बारे में प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन से संबंधित “मिशन शक्ति” शीर्षांकित फोल्डर एवं पंपलेट का वितरण किया जा रहा है, फोल्डर/पंपलेट में महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला से संबंधित योजनाओं को भी दर्शाया गया है।