
सुल्तानपुर। जिला कबड्डी एसोसिएशन सुल्तानपुर के तत्वाधान में 46वीं बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को रामेश्वर दास इंटर कॉलेज खेल प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्ति राजस्व निरीक्षक जयशंकर यादव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
चयन निर्णायक समिति में हीरालाल यादव, राजकुमार सरोज, अवधेश मिश्रा एवं एसोशिएशन के सचिव महेश कुमार की देखरेख में किया गया जिसमें रेडर में हसनैन, शिवन्स सिंह, दिग्विजय शुक्ला राइट कवर में यशराज ,अनस आलम लेफ्टकबर में अर्पित सिंह डिफेंडर में विवेक, अनुपम, नितेश, यश यादव ,रोहित खिलाड़ी है ट्रायल में सफल पाए गए। एसोशिएशन के सचिव ने बताया कि इन सभी
खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों का सामंजस्य बना रहे। यह सभी चयनित खिलाड़ी 19 व 20 अक्टूबर 2024 को ज़ोन डी भदोही जनपद में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस ट्रायल प्रतियोगिता के समय बडौदा यू पी बैंक के मैनेजर रंजीत कुमार, नीलम एसोशिएशन के उपाध्यक्ष सत्यवीर यादव संजीव उपस्थित रहे।