
बस्ती। मालवीय रोड स्थित रौता चौराहा स्थित शनैश्चर मंदिर पर नवरात्र के अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कन्या पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी व शनैश्वर मंदिर के संरक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, सेन्ट्रल एकेडमी के प्रबंधक जेपी तिवारी,राकेश दुबे शामिल हुए।
वही कन्या पूजन कार्यक्रम के बाद मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में भाजपा नेता अमरनाथ सिंह,राकेश सिंह,दीपांशु सिंह मौजूद रहे। इसके पश्चात भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो माँ भक्तों ने प्रतिभाग किया।
शनैश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सरोज मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष महाअष्टमी के शुभअवसर पर कन्या पूजन के साथ महाआरती का आयोजन किया जाता है। आरती के बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भजपा नेता जगदीश शुक्ला,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, अश्विन श्रीवास्तव,हेमंत पाण्डेय, सतेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, भावेश पांडे, राजन गुप्ता,सिद्धांत मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, राम विनय पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।